रवि किशन के बड़े भाईया का हुआ निधन, अभिनेता हुए बेहद भावुक

रवि किशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दुखद पोस्ट शेयर किए है जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई के निधन का दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि “मेरे बड़े भईया श्रीराम कृष्ण शुक्ला जी आज पंचत्तव में विलीन हो गए”

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रवि किशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दुखद पोस्ट शेयर किए है जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई के निधन का दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि “मेरे बड़े भईया श्रीराम कृष्ण शुक्ला जी आज पंचत्तव में विलीन हो गए”

भाजपा सांसद रवि किशन जी आगे लिखते हैं कि बच्चपन में जिनके कंधो पर बैठ कर खेला करते थे आज उनको मैने अपने कंधो पर उठाया, "ओम शांति" बीते दिन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा के सांसद रवि किशन जी के बड़े भाई राम किशन शुक्ला जी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह केवल 53 वर्ष के थे। अभिनेता रविकिशन के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे अपनी अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद हिन्दू रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

अंतिम संस्कार के बाद इस दुखद घटना की जानकारी रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरीए दिए है। सोशल मीडिया पर रवि किशन ने अपने बड़े भईया के अंतिम संस्कार की काफी सारी तस्वीरें शेयर किए है। हैं। आपको बता दें कि रवि किशन के बड़े भाईया मुंबई में रहते थे। उनका एक 25 साल का बेटा भी हालंकि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। अभिनेता के बड़े भाई उनके प्रोडक्शन का काम देखते थे।

सोशल मीडिया पर अभिनेता ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

अपने पिता समान बड़े भईया के निधन से रवि किशन काफी दुखी है। उनहोंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे साझा किए है जिसमें वह बेहद भावुक नजर आ रहें है। उनहोंने लिखा है शायद ईश्वर को यही मंजूर था, आपको बता दें कि अभिनेता के परिवार में बिते वर्ष से दुखों का पहाड़ टुट रहा हैं दरअसल विते वर्ष के शुरुआत में रविकिशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला की केंसर से मौत हो गई थी। एक साल के अंतराल पर दो भाईयों के मौत से अभिनेता बेहद दुखी नजर आ रहें है।

calender
06 February 2023, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो