रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद मांगी माफी, जानिए पूरा मामला

Rohan Joshi Reaction on Raju Srivastav: कॉमेडी के किंग कहलाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 21 सितंबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जहां लोग गम में डूबे हुए हैं वहीं जाने माने कॉमेडियन रोहन जोशी ने उन्हें लेकर एक ऐसा ट्वीट किया कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

Rohan Joshi Reaction on Raju Srivastav: कॉमेडी के किंग कहलाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने 21 सितंबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जहां लोग गम में डूबे हुए हैं वहीं जाने माने कॉमेडियन रोहन जोशी ने उन्हें लेकर एक ऐसा ट्वीट किया कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

दरसअल, रोहन जोशी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट कर लिखा था-'राजू श्रीवास्तव ने लोगों की खूब बेइज्जती की है। राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी करना नहीं आता था। राजू श्रीवास्तव ने हर बार स्टैंडअप कॉमेडी का मजाक उड़ाया है। आखिरकार राजू श्रीवास्तव से हमारी जान छूटी...।'

इस ट्वीट के सामने आने के बाद रोहन जोशी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। जिसके बाद रोहन जोशी ने पहले तो अपनी पोस्ट डिलीट की। उसके बाद जनता से माफी भी मांगी है। अपने माफी मांगने वाले ट्वीट में रोहन जोशी ने लिखा-'मैंने ये कमेंट सोचकर डिलीट किया है क्योंकि मुझे गलती का एहसास हो गया है। ये समय मेरी निजी भावनाओं को व्यक्त करने का नहीं है। अगर मेरी बातों ने किसी का दिल दुखाया है तो मैं माफी चाहता हूं।'

उल्लेखनीय है कि घर-घर में गजोधर भैया के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बीते दिन ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

calender
22 September 2022, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो