RRR Box Office Collection Day 1: पहले दिन RRR ने 18 करोड़ से खुला खाता
इंतजार हुआ खत्म। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में आ चुकी है।

RRR Box Office Collection Day 1: इंतजार हुआ खत्म। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में आ चुकी है। जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था। फिल्म रिलीज होते ही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है। वहीं अब इसकी पहले दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है।
‘RRR’: IT’S A TSUNAMI… #RRR takes an EARTH-SHATTERING START in USA… Preview screenings [Thu]…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
⭐️ #USA: $ 3,198,766
⭐️ #Canada: $ 270,361
⭐️ #NorthAmerica [#USA + #Canada]: $ 3,469,127 [₹ 26.46 cr]
⭐️ #UK: £ 238,313 [₹ 2.40 cr]
⭐️ #Australia, #NZ [Fri] PHENOMENAL.@comScore pic.twitter.com/z5Q3EyW1sS
बाहुबली के बाद एसएस राजामौली की RRR लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है। सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं यही वजह है कि फिल्म ना सिर्फ हिंदुस्तान, बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई करती दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में RRR ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है।


