नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान लगभग तीन दशक से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। इस बीच सैफ ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए और उनके लिए काफी अलग लुक भी कैरी किए।
वहीं, सैफ को अपनी एक फिल्म और उसमें अपने लुक को लेकर बहुत अफसोस होता है। साल 2014 में रिलीज हुई साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' में सैफ अली खान, राम कपूर और रितेश देशमुख ने ट्रिपल रोल प्ले किया था।
इसके अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु, चंकी पांडे, दर्शन जरीवाला और सतीश शाह भी नजर आए थे।ट्रिपल रोल्स में से एक में राम, रितेश और सैफ तीनों को ही औरत के गेटअप में रहना होता है।
हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कुशा कपिला के साथ एक बातचीत के दौरान सैफ ने अपने इस लुक को लेकर साजिद खान को जिम्मेदार ठहराया है। जब कुशा कपिला ने सैफ को उनकी फिल्मों के अलग-अलग लुक्स दिखाए, तो सैफ हैरान रह गए और बोले 'ओह माय गॉड, साजिद ने हमारे साथ ये क्या किया था। यह बेहद शर्मनाक है।’ First Updated : Sunday, 29 May 2022