सैफ लंदन में बच्चों संग इंजॉय करते दिखे, Social Media पर सारा ने शेयर कीं Photos

बॉलीवुड सेलेब्स के लिए घूमने की फेवरेट डेस्टिनेशन में लंदन (London) का नाम सबसे ऊपर लिस्ट आता है. खासकर पटौदी खानदान और कपूर्स को लंदन जाना काफी पसंद है।

बॉलीवुड सेलेब्स के लिए घूमने की फेवरेट डेस्टिनेशन में लंदन (London) का नाम सबसे ऊपर लिस्ट आता है. खासकर पटौदी खानदान और कपूर्स को लंदन जाना काफी पसंद है। इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों के साथ लंदन वेकेशन पर गई हुई हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर करीना ने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

बता दे की वहीं सारा अली खान भी अपने भाई इब्राहिम अली खान संग लंदन पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर सारा अली खान और इब्राहिम ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपनी छोटे भाई जेह के साथ नजर आई और दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान अपने तीनों बच्चों के साथ बेहद खूश दिख रहे हैं। जिस में दिख रहा हैं सारा अली खान और इब्राहिम तस्वीरों में अपने छोटे भाई जेह को दुलारते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सारा की इन तस्वीरों को देखकरर फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं। एक तस्वीर में इब्राहिम ने जेह को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है और जेह अपने बिग brother को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। तीनों भाई बहन की बॉन्डिंग जबरदस्त नजर आ रही है। आपको बता दें कि सैफ अली खान और उनकी पहली वाइफ अमृता सिंह से सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था और सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्टर विक्रांत मैसी के साथ मूवी गैसलाइट में नजर आने वाली हैं। बता दे की सारा अली खान आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में धनुष के साथ नजर आई थीं।

calender
08 July 2022, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो