Saisha Shinde ने पूरा किया अपना वादा, LGBTQ+ संस्था को दान की लॉकअप की कमाई

साइशा शिंदे ने लॉकअप में प्रॉमिस किया था कि वह शो की जीती आधी रकम LGBTQ+ ऑर्गनाइजेशन को दान कर देंगी। अब उन्होंने यह वादा पूरा कर दिया है। इतना ही नहीं साइशा ने यह भी कहा है कि वह ऑर्गनाइजेशन को मंथली डोनेशन भी देंगी।

साइशा शिंदे ने लॉकअप में प्रॉमिस किया था कि वह शो की जीती आधी रकम LGBTQ+ ऑर्गनाइजेशन को दान कर देंगी। अब उन्होंने यह वादा पूरा कर दिया है। इतना ही नहीं साइशा ने यह भी कहा है कि वह ऑर्गनाइजेशन को मंथली डोनेशन भी देंगी।

साइशा ने मुंबई के गरिमा गृह की तस्वीरें भी शेयर की हैं। साइशा ने कहा कि वह सिर्फ पैसे देने तक ही सीमित नहीं रहना चाहतीं बल्कि इस संस्था से हमेशा के लिए जुड़ना चाहती हैं। साइशा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।

साथ में लिखा है, लॉकअप शो में मैंने प्रतिज्ञा की थी कि मैं अपनी आधी कमाई LGBTQI+ ऑर्गनाइजेशन को दान कर दूंगी... लेकिन मुंबई के गरिमा गृह आने के बाद मुझे लगा कि पैसे से ज्यादा बच्चों और ऑर्गनाइजेशन को प्यार की जरूरत है।

डोनेशन को मैंने इसको मंथली अमाउंट में बदल दिया है। मैंने यह भी फैसला लिया है कि इनकी जिंदगियों का हिस्सा रहूंगी... उनकी जिंदगी में बदलाव लाऊंगी और उनके टैलेंट्स में वैल्यू ऐड करूंगी, जो कि इनमें भरा पड़ा है

calender
02 June 2022, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो