Salman Khan ने बदला ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली लगातार सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कास्ट कई बार बदली जा चुकी है और इसके नाम में भी फेरबदल हो रहे हैं। फिलहाल तो सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हुए हैं।

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली लगातार सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कास्ट कई बार बदली जा चुकी है और इसके नाम में भी फेरबदल हो रहे हैं। फिलहाल तो सलमान इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हुए हैं।

फिल्म से अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का नाम अब दोबारा भाईजान कर दिया गया है। जबकि साल की शुरुआत में भी फिल्म का नाम भाईजान ही बताया जा रहा था लेकिन कुछ महीने पहले इसका नाम कभी ईद कभी दिवाली कर दिया गया।

सलमान खान ने जब फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तभी अपना एक लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया था। तब से ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले खबर आई थी कि फिल्म में जहीर इकबाल और आयुष शर्मा सलमान खान के भाइयों का रोल करेंगे। लेकिन अब जाकर फाइनल हुआ है कि उनकी जगह फिल्म में जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम होंगे।

जस्सी गिल वैसे तो पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं लेकिन वो इससे पहले पंगा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं सिद्धार्थ निगम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आते रहते हैं।

calender
07 June 2022, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो