सलमान ने INS विशाखापट्टनम के नाविकों के साथ समय बिताया

सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग के बीच से फुर्सत निकालकर आईएनएस विशाखापट्टनम पहुंचे थे। सलमान इस वक्त टाइगर-3और भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान ने ‘भाईजान’ की शूटिंग के बीच भारतीय नौ सेना के ‘आईएनएस विशाखापट्टनम’ मिसाइल विध्वंसक जहाज पर नाविकों के साथ अपना समय बिताया।

सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग के बीच से फुर्सत निकालकर आईएनएस विशाखापट्टनम पहुंचे थे। सलमान इस वक्त टाइगर-3और भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान ने ‘भाईजान’ की शूटिंग के बीच भारतीय नौ सेना के ‘आईएनएस विशाखापट्टनम’ मिसाइल विध्वंसक जहाज पर नाविकों के साथ अपना समय बिताया।

बॉलीवुड अभिनेता ने मिसाइल विध्वंसक जहाज में सवार नाविकों के जीवन के बारे में जानने से लेकर, प्रशिक्षण, अपनों से दूर, अत्याधुनिक पोत को देखने, जहाज पर खाना पकाने से लेकर पुश-अप करने, ऑटोग्राफ देने और भारतीय ध्वज फहराने, देशभक्ति गाना गाने, हँसी मजाक से भरा दिन रहा। अपनी दिन भर की गतिविधियों को लेकर दबंग अभिनेता ने सोशल मीडिया में जहाज पर बिताये गए लम्हों की तस्वीरें साझा की।

आईएनएस विशाखापट्टनम को 21नवंबर, 2021को राष्ट्र को समर्पित किया गया था और यह भारतीय नौसेना के साथ सेवा में सबसे बड़े विध्वंसक में से एक है। इसमें मध्यम और छोटी दूरी की बंदूकें, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और संचार की विशेषता है। नौसेना के यह जहाज में 312चालक दल को समायोजित कर सकता है। यह 4,000 समुद्री मील तय कर सकता है और क्षेत्र के बाहर के ऑपरेशन में विस्तारित मिशन समय के साथ 42दिन तक मिशन को अंजाम दे सकता है। सलमान को उनकी आने वाली फिल्मों टाइगर-3, कभी ईद कभी दिवाली और पठान में देखा जा सकेगा।

calender
11 August 2022, 08:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो