बच्चन पांडे से भी कम रहा सम्राट पृथ्वीराज का फर्स्ट डे बिजनेस

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्यवीराज से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म उम्मिदों पर खरा नहीं उतर पाई। पृथ्वीराज में भारत के वीर योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। मिक्स रिव्यू पाने वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ चूकी है।

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्यवीराज से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। पृथ्वीराज में भारत के वीर योद्धा रहे पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। मिक्स रिव्यू पाने वाली इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ चुकी है।

खबरों के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज की कमाई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जितनी हुई है. इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, इसने उससे कम कमाई की है। सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.50 से 11.50 करोड़ रुपये की कमाई करने का मौका मिला है।

यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है. हालांकि अभी इसका सही कलेक्शन आना बाकी है। बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सम्राट पृथ्वीराज के बजट को देखने हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह 16 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई अपने पहले दिन करेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि अगर फिल्म कुछ शहरों में टैक्स फ्री नहीं होती तो इसकी कमाई और भी कम हो सकती थी।

calender
04 June 2022, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो