The वरGIN TREE: 'द वर्जिन ट्री' में मौनी रॉय-पलक तिवारी के साथ नजर आएंगे संजय दत्त

फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम द वर्जिन ट्री होगा। इस फिल्म के संजय दत्त की कंपनी थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है।

The वरGIN TREE: फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम द वर्जिन ट्री होगा। इस फिल्म के संजय दत्त की कंपनी थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने फिल्म निर्माता दीपक मुकुट के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। अपनी इस फिल्म की जानकारी संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा कर दी है।

अभिनेता संजय दत्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है। इसमें डरावनी आवाजों के साथ-साथ फिल्म की हॉरर थीम दिख रही है। साथ ही इसमें मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट का भी एलान किया कर दिया है। बता दें कि वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।

फिल्म को लेकर संजय दत्त का कहना है, 'जिस फिल्म की मुझे तलाश थी, उसका एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का है।' उन्होंने आगे कहा कि दीपक मुकुट के रूप में एक पार्टनर को पाकर मैं बेहद खुश हूं। मैं हमेशा से इंडस्ट्री में यंग टैलेंट्स को बढ़ावा देना चाहता था और इस फिल्म के साथ हम अपने इस विजन पर काम कर रहे हैं। 'द वर्जिन ट्री' से हम नए कलाकार और डायरेक्टर को लॉन्च कर रहे हैं।' 

द वर्जिन ट्री में संजय दत्त के साथ अभिनेता सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी और आसिफ खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा ने लिखी है। खास बात यह है कि संजय दत्त इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होगी, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेवा करेंगे।

calender
01 November 2022, 06:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो