बॉक्स ऑफिस पर लौटी शाहरुख की बादशाहत, पठान ने पहले दिन ही तोड़ डाले ये सारे रिकॉर्ड
तमाम तरह के विवादों के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जी हां, बता दें कि रिलीज के पहले ही दिन 25 जनवरी, को शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। चलिए आपको फिल्म पठान के सभी कारनामों के बारे में एक एक कर बताते हैं।
तमाम तरह के विवादों के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जी हां, बता दें कि रिलीज के पहले ही दिन 25 जनवरी को शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। चलिए आपको फिल्म पठान के सभी कारनामों के बारे में एक एक कर बताते हैं।
हिंदी बेल्ट की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान का जहां तमाम हिंदू संगठन जमकर विरोध कर रहे थे, वहीं इस फिल्म ने सभी तरह के विरोध को दरकिनार करते हुए हिंदी बेल्ट की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। बता दें कि पठान ने अपने रिलीज के दिन ही 55 करोड़ की कमाई कर ली है।
नॉन हॉलिडे रिलीज के बावजूद शाहरुख फिल्म ने किया कमाल
गौरतलब है कि फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई और वीक डे होने के बावजूद इस फिल्म ने बंपर कमाई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई किसी फिल्म ने इतनी कमाई कभी नहीं की।
यशराज बैनर की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है पठान
वहीं पठान, यशराज बैनर की भी सबसे अधिक ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म है। बता दें कि इससे पहले फिल्म यशराज की फिल्म 'वॉर' ने जहां 53.35 करोड़ तो वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान'शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की भी रिकॉर्ड ओपनिंग वाली फिल्म है। इस तरह से इस फिल्म ने अभी तक तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया आयाम रच दिया है।