Tunisha Sharma Case:70 दिन बाद जेल से बाहर आए शीजान खान, मां और बहनों के गले लगकर रोया

Tunisha Sharma Case:70 दिन बाद जेल से बाहर आए शीजान खान, मां और बहनों के गले लगकर रोया

Tunisha Sharma Case: लगभग 70 दिन जेल में रहने के बाद अभिनेता शीजान खान को शनिवार को जमानत दे दी गई। वालिव पुलिस ने उन्हें अपनी को-एक्टर तुनिषा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिसंबर में गिरफ्तार किया था। शीजान खान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है और जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है।

बता दें कि शुक्रवार को वसई कोर्ट का फैसला आया जिसमें उन्हें बेल मिल गई। अब जेल में 70 दिन बिताने के बाद शीजान बाहर आ गए हैं। उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज पहुंचीं। इस दौरान शीजन बहनों के गले लेकर फूट-फूटकर रोने लगे। एक्टर शीजान की तस्वीरें भी सामने आई। उनका लुक काफी बदला हुआ दिखा। उनकी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए दिख रहे है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया, “सच्चाई की जीत हुई है क्योंकि लड़का निर्दोष है। हमने प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाई 9 मार्च को होगी और हमें उम्मीद है कि वहां भी हमें न्याय मिलेगा।' पुलिस ने गिरफ्तारी की अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो एक आधार है जिसका उल्लेख हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका में किया है।”

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे है जिसमें शीजन बहनों के गले लगकर रोने रो रहे है। वहीं बहनों ने भी जी-भरकर भाई को गले लगाया। अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए। बता दें 24 दिसबंर 2022 को तुनिषा (Tunisha Sharma) ने अलीबाबा टीवी सीरियल के सेट पर कथित खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार किया था।

शीजान को जमानत मिलने के बाद, तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने साझा किया कि वे अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। यह कहते हुए कि वे उसे न्याय दिलाएंगे, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने, “यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हम इसके लास्ट अंत तक होने की उम्मीद कर रहे है। हालाँकि, यह हमें नहीं डिगाएगा। हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कि शीज़ान को सज़ा नहीं दी जाती।”

इस बीच, शीज़ान की बहन फलक नाज़ ने कहा, "सच की जीत हुई है" (सच्चाई की जीत हुई है)। नाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत मिलेगी।

शीजान खान पर तुनिषा को सुसाइड के उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। वालिव पुलिस ने 500 पेज की चार्जशीट दाखिल करते हुए शीजान को मुख्य आरोपी बताया था। इस मामले में शीजान के परिवार ने कई बार जमानत की याचिका डाली थी। मगर 13 जनवरी को वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका खारिज की और फिर 17 जनवरी को भी एक्टर को राहत नहीं मिल पाई थी।

calender
05 March 2023, 04:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो