Shehnaaz Gill ने ब्राइडल लुक में सिद्धू मूसेवाला के गाने पर लगाए ठुमके

माथे पर ब‍िंदी, मांग टीका, झुमका, नथ, बालों में गजरा और लाल लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं शहनाज ग‍िल ने अपने डेब्यू रैंप वॉक के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. उन्होंने दुल्हन की तरह अदाएं भी दिखाईं

माथे पर ब‍िंदी, मांग टीका, झुमका, नथ, बालों में गजरा और लाल लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं शहनाज ग‍िल ने अपने डेब्यू रैंप वॉक के लिए ब्राइडल लुक अपनाया था. उन्होंने दुल्हन की तरह अदाएं भी दिखाईं. चेहरा छ‍िपाते हुए वो शरमाते और बलखाते हुए रैंप वॉक किया. ये सब इन्होंने अहमदाबाद में organised एक फैशन शो के दौरान किया जिसमें वो शो स्टॉपर थी. वॉक खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के साथ रैंप पर ठुमके भी लगाए. इसके साथ ही शहनाज ग‍िल ने धमाकेदार अंदाज में अपने डेब्यू रैंप वॉक का आगाज किया.

रैंप पर वे दुल्हन की तरह शरमाई ही नहीं बल्क‍ि सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस भी किया. शहनाज का रैंप वॉक का ये वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया. शहनाज के इस energy से भरे रैंप वॉक ने ऑड‍ियंस को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया. पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर भी फैंस ने शहनाज पर जबरदस्त प्यार लुटाया है. किसी ने उन्हें 'गॉर्ज‍ियस ब्राइड' बताया तो किसी ने उन्हें 'खूबसूरत पंजाबी दुल्हन' कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है.

एक यूजर ने शहनाज के डांस पर तारीफ की- सिद्धू मूसेवाला तुम पर गर्व करते होंगे. ऊपर बैठकर तुम्हें चीयर करते होंगे...शहनाज शहनाज शहनाज. शहनाज ग‍िल इन दिनों अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स की वजह से आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने रफल white western dress में अपने स्टन‍िंग लुक्स से फैंस को अपना दिवाना बना दिया था.

एक्ट्रेस और सिंगर, शहनाज के इस गॉर्ज‍ियस लुक पर उनके चाहने वालों ने तारीफों के पुल बांधे थे. यही प्यार अब शहनाज को उनके ब्राइडल लुक के लिए भी मिल रहा है. आपको बता दें कि शहनाज ग‍िल सलमान खान स्टारर मूवी भाईजान में भी आने वाली है और फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाली है...अब ये सोचिए जब ये हर कही डेब्यू में धमाल मची रही है

calender
20 June 2022, 08:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो