Shehnaaz Gill का मस्ती भरा वीडियो, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के एक्टर्स संग आई नजर

शहनाज गिल के फैन्स जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली‘ से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सेट से उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी।

शहनाज गिल के फैन्स जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली‘ से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सेट से उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी।

‘बिग बस 13‘ फेम शहनाज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो आए दिन उनके नाम से हैश टैग ट्रेंड कराते रहते हैं। इस बीच अब शहनाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।

वह कार में बैठी हैं और मस्ती भरे मूड में हैं। शहनाज के इस वीडियो में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली‘ में शहनाज के साथ दोनों एक्टर भी हैं।

सिद्धार्थ ने यह वीडियो बनाया है। वो कार की पीछे की सीट पर बैठे हैं। सिद्धार्थ कहते हैं, ‘मैंने शहनाज गिल का फोन हाईजैक कर लिया है... ओह्हो देखो इसे, प्यारी सी स्माइल, कितनी स्वीट, कितनी प्यारी, कितनी सुंदर।‘ तभी राघव जुयाल कहते हैं, ‘अरे फिल्टर लगाया हुआ है।‘ इतना सुनते ही शहनाज कहती हैं, ‘नो... नो... मेरी तारीफ कर। तीनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है।

शहनाज ने इस दौरान पिंक कलर के हूडी के साथ ब्लू जींस पहना हुआ है। फैन्स उनके ऐसे ही मस्ती भरे और वीडियोज देखना चाहते हैं।

calender
21 June 2022, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो