Shilpa Shetty ने ठुकराया सनी देओल का बड़ा ऑफर!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को इस समय एक बाद एक प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार के दिन शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को इस समय एक बाद एक प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार के दिन शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं मिली है। इस फिल्म के अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' में दिखाई देंगी।

इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' के अलावा शिल्पा शेट्टी को सनी देओल (Sunny Deol) की 'अपने 2' (Apne 2) भी ऑफर हुई थी। इस बिजी शेड्यूल के बीच शिल्पा शेट्टी ने 'अपने 2' को रिजेक्ट कर दिया है।

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक उनकी बिजी डेट डायरी ने शिल्पा को 'अपने 2' छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने 2007 में रिलीज हुई 'अपने' में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। रोहित शेट्टी की वेब सीरीज को डेट्स देने के बाद शिल्पा शेट्टी ने 'अपने 2' को करने से मना कर दिया है।

एक्ट्रेस ने न्यूज पोर्टल को बताया कि निर्देशक अनिल शर्मा ने उनसे संपर्क किया था लेकिन वह अपनी डेट डायरी में फिल्म को फिट नहीं कर सकीं। 'अपने 2' धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और करण देओल स्टारर एक फैमिली ड्रामा है। कथित तौर पर फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।

calender
20 June 2022, 02:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो