‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट’ उपन्यास पर आधारित फिल्म की शूटिंग पूरी

जापान की बेस्टसेलर पुस्तक ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित फिल्म की शूटिंग संपन्न हो गई है।

जापान की बेस्टसेलर पुस्तक ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित फिल्म की शूटिंग संपन्न हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म का अब तक नामकरण नहीं हुआ है और यह हत्या के रहस्य के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अभिनेत्री करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

करीना ने शनिवार शाम को इंटाग्राम पर फिल्म की शूटिंग मुकम्मल होने की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बेहतरीन क्रू के साथ बेहतरीन वक्त गुजरा और पूरा यकीन है कि फिल्म भी बेहतरीन साबित होगी।

 

नेटफ्लिक्स ने 2005में प्रकाशित केगो हिगाशिनो के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा इस साल मार्च में की थी। करीना इस फिल्म के माध्यम से ओटीटी (ओवर द टॉप) यानी डिजिटल मंच पर पदार्पण करने जा रही हैं।

calender
19 June 2022, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो