Sam Bahadur Shooting: विक्की कौशल की फिल्म Sam Bahadur की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंडस्ट्री में जब से एंट्री की है तब से कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। काफी समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है।

Sam Bahadur Shooting: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंडस्ट्री में जब से एंट्री की है तब से कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। काफी समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है।

 

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे सभी फिल्म की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। बताते चले की फिल्म में विक्की टायटल रोल यानी सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फातिमा सना शेख भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म 'सैम बहादुर' में ये लीड रोल में आएंगे नजर

फिल्म में विक्की कौशल यानी सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं। जबकि सान्या मल्होत्रा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशा का किरदार निभाएंगी । वहीं फातिमा सना शेख भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। सान्या और फातिमा दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब विक्की कौशल इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

बता दे की मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस बायोपिक की घोषणा साल 2019 में हुई थी। इसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला द्वारा किया जा रहा है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।

calender
08 August 2022, 06:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो