पुलिस हिरासत में श्रद्धा कपूर के भाई

बॉलीवुड और ड्रग्स का हमेशा से गहरा कनेक्शन रहा है. बीते कुछ समय से कई बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रग्स मामले में नाम सामने आ रहा है. अब ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

बॉलीवुड और ड्रग्स का हमेशा से गहरा कनेक्शन रहा है. बीते कुछ समय से कई बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रग्स मामले में नाम सामने आ रहा है. अब ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर का नाम भी जुड़ गया है. सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. बेंगलुरू पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया. जहां शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने एंटी ड्रग्स केस में हिरासत में लिया है. जांच में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग्स केस में सामने आ चुका है. साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने पूछताछ की थी.

श्रद्धा कपूर पर सुशांत की लोनावला पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगा था. पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने पार्टी अटेंड की थी लेकिन ड्रग्स नहीं ली थी. श्रद्धा लोनावला में सुशांत के फार्म हाउस पर हुई कई पार्टीस का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं उनके भाई भी पुलिस की रडार पर आ चुके हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की थी. पुलिस का कहना है कि यहां रेव पार्टी चल रही थी. शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में पुलिस ने छापे के बाद हिरासत में लिया है. उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है.

सिद्धांत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. सिद्धांत कपूर उन 6 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें बीती रात एक बेंगलुरु के होटल में एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते पाया गया है. बेटे सिद्धांत पर ड्रग्स लेने के आरोप के बारे में शक्ति कपूर को कोई जानकारी नहीं थी. एक मीडिया चैनल में बातचीत में उन्होंने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे इस बारे में इसी दौरान पता चल रहा है. इससे पहले मुझे कोई आइडिया नहीं था. शक्ति कपूर ने आगे कहा- मैं जब सुबह 9 बजे उठा, तो ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्हें हिरासत में लिया गया है. मुझे कोई आइडिया नहीं है. पूरी फैमिली कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई कॉल पिक नहीं कर रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खुले ड्रग्स केस में अब तक बी टाउन के कई फिल्म और टीवी स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर अनन्या पांडे, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया समेत रिया चक्रवर्ती और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी. अब इस लिस्ट में नया नाम सिद्धांत कपूर का जुड़ा है. सिद्धांत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

हलांकि उनका सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल सका. सिद्धांत ने फिल्म हसीना पारकर में अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. सिद्धांत की पिछली रिलीज चेहरे थी. ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई थी. फिल्मों के अलावा सिद्धांत ने वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी अपना लक आजमाया है. हालांकि, उन्हें एक्टर के तौर पर पहचान नहीं मिल पाई

calender
13 June 2022, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो