'स्त्री' बनकर फिर डराएंगी Shraddha Kapoor!

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर फिल्म 'स्त्री' के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। अब खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर फिल्म 'स्त्री' के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म 'स्त्री' की सफलता के बाद मेकर्स ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर फोकस किया है।फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने फिल्म 'स्त्री' की सफलता के बाद राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'रूही' बनाई थी। इसके बाद वरुण धवन और कृति सैनन के साथ फिल्म 'भेड़िया' की घोषणा की।

इस तरह से एक और हॉरर फ्रेंचाइजी की फिल्म पर काम करने की योजना बन रही है। ये हॉरर फिल्म 'स्त्री' प्रीक्वल है। 'पीपिंगमून' की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने फिल्म में अपने रोल के लिए हां कहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म इस साल के अगस्त तक फ्लोर पर आ जाएगी।

फिल्म 'स्त्री' के प्रीक्वल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म के आने का इंतजार है। अब सबके मन में सवाल है कि फिल्म 'स्त्री' की तरह राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म में नजर आएंगे या फिर नए एक्टर्स की एंट्री होगी। फिलहाल, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

calender
20 June 2022, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो