Sidharth Kiara Wedding: सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हुए सिड-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई शादी

आखिरकार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक दूसरे के हो चुके है।

Sidharth Kiara Wedding Updates: बधाई हो! आखिरकार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक दूसरे के हो चुके है। 7 फरवरी को यानी आज सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के सात फेरे ले लिए हैं। सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं। अब दोनों पति पत्नी बन चुके हैं। आज का दिन इन दोनों के लिए बेहद खास है।

दोनों ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जहां कपल अपने-अपने परिवार वालों के साथ 4 फरवरी को ही पहुंच चुके थे। वहीं 5 फरवरी से मेहमानों का आना शुरू हुआ। 5 फरवरी से दोनों की शादी की रस्में शुरू हुई थीं और आज 7 फरवरी को दोनों ने सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

खबरों की माने तो सिद्धार्थ और कियारा की शादी में लगभग 100 से 150 मेहमानों ने हिस्सा लिया, जिनमे बॉलीवुड के कई सेलेब्स उपस्थित रहे। अब तक की जानकारी के अनुसार बॉलीवुड से करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, जूही चावला और उनकी पति जय मेहता शामिल रहे। साथ ही मुकेश अंबानी के बेटी और कियारा की अच्छी दोस्त ईशा अंबानी ने भी इस शादी में शिरकत की और इन सबकी मौजूदगी में सिड-कियारा एक दूसरे के हो गए। बहरहाल, शादी के बंधन में बंधन के बाद सोशल मीडिया पर दोनों हर तरफ छाए हुए हैं। फैंस दोनों को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे हैं।

calender
07 February 2023, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो