जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी, जानिए इस आलीशान होटल की क्या है खासियत
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। यह पैलेस बहुत ही खूबसूरत और का आलीशान है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी 7 फरवरी को एक-दूसरे के हो जाएंगे। कपल की शादी रॉयल अंदाज में जैसलमेर में होगी। कपल की ग्रैंड वेडिंग बी टाउन की सबसे चर्चित खबर हो गई है। शादी से पहले जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जश्न की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। यह पैलेस बहुत ही खूबसूरत और का आलीशान है।
पैलेस की खूबसूरती
यह पैलेस बहुत ही खूबसूरत और का आलीशान है। इस होटल के किले को सुनहरे बलुआ पत्थर से बनाया गया है। जिसमें रेगिस्तान की झलक देखने को मिलती है।
साल 2010 में बना पैलेस
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को जयपुर के एक बिजनेस मैन ने साल 2010 में बनवाया था।
16 किलोमीट में बना है पैलेस
सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर सम रोड पर स्थित है। यह करीब 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस होटल को पीले पत्थरों से बनाया गया है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहली पसंद
सूर्यगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। डेस्टिनेशन वेडिंग करने वालों के लिए ये होटल पहली पसंद है। इस होटल में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन होता है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होता है भारी खर्चा
सूर्यगढ़ पैलेस में अप्रैल से सितंबर महीने में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्चा लगभग 1 करोड़ 20 लाख होता है। वहीं अक्टूबर से मार्च में करीब 2 करोड़ रुपये परडे का चार्ज किया जाता है।
बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद
सूर्यगढ़ पैलेस को बॉलीवुड के कई सितारे बहुत पसंद करते हैं। इनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, गौरी खान, करण जौहर, फराह खान समेत कई स्टार्स की ये फेवरेट जगहों में से एक है।
पैलेस की फैसिलिटी
सूर्यगढ़ पैलेस में राजशाही सुविधाएं हैं। इसमें 83 कमरे और सूट हैं। 2 मल्टी डिशेस रेस्तरां व 2 बार भी हैं। आपको बता दें कि पैलेस में बाहर पार्टियों के लिए 2 बड़े पार्क हैं।