YouTube से हटाया गया Sidhu Moose Wala का आखिरी गाना SYL

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज हुआ उनका आखिरी गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। सतलुज-यमुना लिंक नहर का जिक्र करते हुए SYL शीर्षक वाला गीत इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किया गया था।

Sidhu Moose Wala: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज हुआ उनका आखिरी गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। सतलुज-यमुना लिंक नहर का जिक्र करते हुए  SYL शीर्षक वाला गीत इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किया गया था। यह गीत सिद्धू द्वारा लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया गया था और उनकी मृत्यु से कुछ सप्ताह पहले रिकॉर्ड किया गया था।

सिद्धू मूसेवाला के इस गाने को फैन्स ने भरपूर प्यार दिया, जिसकी वजह से SYL Song को रिलीज के चंद घंटों में मिलियन्स व्यूज हासिल हो गए थे। लेकिन बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के इस लेटेस्ट सॉन्ग को यूट्यूब ने हटा दिया है।  

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला का SYL Song अब आपको यूट्यूब पर देखने नहीं मिलेगा। इस गाने को यूट्यूब पर ओपन करने पर स्क्रीन पर यह जानकारी सामने आती है कि सरकार की आपत्ति के कारण कानूनी शिकायत के तहत इस गाने को हटाया गया है। सिद्धू मूसेवाला के इस गाने में किसान आंदोलन, लाल किले और पंजाब-हरियाणा के बीच जारी एसवाईएल मुद्दों को हवा दी गई थी। जिसको लेकर हरियाणा की कई हस्तियों ने मूसेवाला के इस गाने पर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं इस गाने में अन्य विवादित मसलों को भी दर्शाया गया था। हालांकि इस गाने के हटाने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के 26 दिन बाद यानी 24 जून को यह  (SYL Song) उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)के इस लास्ट सॉन्ग को फैन्स ने ढेर सारा प्यार दिया। आलम यह रहा कि 2 दिन में एसवाईएल गाने पर कुल 27 मिलियन व्यूज हो गए थे।  

calender
26 June 2022, 07:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो