'सिलवटिया' सॉन्ग को मिले 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज

एक बार फिर से ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और चॉकलेट गर्ल श्वेता महारा दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हो गई हैं।

एक बार फिर से ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और चॉकलेट गर्ल श्वेता महारा दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हो गई हैं। दोनों का साथ में जब भी कोई गाना आता है तो सोशल मीडिया में तहलका मचा जाता है। 

सोशल मीडिया में श्वेता महारा और शिल्पी राज की गजब की फैन फॉलोइंग है। ये जोड़ी अपने दम पर किसी भी गानें को हिट करने के लिए काफी है। शिल्पी और श्वेता के फैंस उनके गानों का इंतजार करते रहते हैं कि कब उनका कोई गाना रिलीज होगा। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ शिल्पी और श्वेता का सॉन्ग 'सिलवटिया' को दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। अब तक 8 मिलियन यानी 8,007,854 से ज्यादा व्यूज और 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

सॉन्ग में श्वेता अपनी ननद के बारे में कह रही हैं, जिस 'सिलवटिया' हम हल्दी पीस रहे हैं, उसी 'सिलवटिया' पर ननद मिर्ची पीस रही है। सॉन्ग में श्वेता की ननद उनको परेशान करने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही है। इसी तरह सॉन्ग में प्यारी सी नोकझोक दिखाई दे रही है। गाना में श्वेता के पहने हुए भारतीय परिधान की भी उन र काफी जंच रहे हैं। बैकग्राउंड डांसरों का भी सॉन्ग में भरपूर उपयोग किया गया है। 

गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 'सिलवटिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिल्पी राज, फीचर श्वेता महारा, लिरिक्स विजय चौहान, म्यूजिक आर्या शर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन,एडिटर मीत जी,प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं।

calender
07 June 2022, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो