Naagin 6 के सेट पर घायल हुए सिंबा नागपाल, क्या छोड़ देंगे तेजस्वी प्रकाश का शो?
टीवी एक्टर सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। सिंबा इन दिनों एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 (Naagin 6) में अहम रोल निभाते हुए नजर आते हैं। शो के सेट से खबर आई है कि एक खास ट्रैक की शूटिंग के वक्त सिंबा नागपाल को चोट लग गई है।
टीवी एक्टर सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ चुका है। सिंबा इन दिनों एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 (Naagin 6) में अहम रोल निभाते हुए नजर आते हैं। शो के सेट से खबर आई है कि एक खास ट्रैक की शूटिंग के वक्त सिंबा नागपाल को चोट लग गई है।
यह खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर फैल चुकी है और सिंबा के फैन्स अब काफी परेशान हैं। बता दें कि चोट लगने के बावजूद भी सिंबा नागपाल पूरी तरह से ठीक हैं और तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6 की शूटिंग भी लगातार कर रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) स्टारर नागिन 6 (Naagin 6) के अपकमिंग एपिसोड में सिंबा नागपाल, महक चहल और उर्वशी ढोलकिया के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। इस सीन में सिंबा को अपने हाथ में कुल्हाड़ी रखनी थी और उसे जमीन पर मारना था।
गलती से सिंबा ने जमीन पर मारने की बजाए कुल्हाड़ी को अपने पैर पर मार लिया। आनन-फानन में नागिन 6 के सेट पर सिंबा नागपाल को मेडिकल हेल्प दी गई और तब जाकर सिंबा नागपाल को कुछ राहत मिली। हालांकि उन्होंने शूटिंग में खलल डाले बिना ही आगे के सारे सीन शूट भी किए।
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी अपने 12वें सीजन के साथ लौटने वाला है। इस शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो के मेकर्स ने पहला ऑफर सिंबा नागपाल को ही भेजा था। तब सिंबा बिग बॉस 15 से बाहर ही आए थे लेकिन वह एकता कपूर के शो नागिन 6 की शूटिंग भी शुरू कर चुके थे।
टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों का सपना होता है कि वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो का हिस्सा बने लेकिन सिंबा ने नागिन 6 के साथ जुड़े रहने का फैसला लिया।