Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal का Relationship हुआ Official

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खिया बटौर रही है अपने फेंन्स के बीच...लंबे समय से सोनाक्षी का नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खिया बटौर रही है अपने फेंन्स के बीच...लंबे समय से सोनाक्षी का नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि इस बीच अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. ये अटकलें जहिर के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगाई जा रही हैं. एक्टर के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की चर्चा भी शुरू हो गई हैं...

दरअसल, बीते दिन 5 जून को जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं snozzz…मुझे न मारने के लिए आपका शुक्रिया... मैं आपसे प्यार करता हूं और यहां ढेर सारा फूड, लव एंड स्माइल है... जहीर इकबाल द्वारा शेयर किये गए वीडियो में सोनाक्षी फ्लाइट में बर्गर खाती हुई दिख रही हैं. वीडियो में जहीर भी नजर आ रहे हैं. जहीर के इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा था, “थैंक्यू, लव यू और मैं आपको मारने के लिए आ रही हूं. अब इस रूमर्ड कपल का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोनाक्षी-जहीर के बारे में आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि इन दोनों को मिलवाने वाले कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. सलमान खान ने ही दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. सलमान खान ने साल 2019 में फिल्म नोटबुक के जरिए जहीर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था... तो वही सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान के साथ 2010 में आई फिल्म दंबग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था...

जाहिर और सोनाक्षी दोनों ही सलमान के बेहद करीब हैं... वहीं इन दोनों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान की वजह से ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी...और मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता ही नही चला...काफी समय से गुपचुप तरीके से मिलते जुलते अब सबकुछ ओपन हो ही चुका है कि प्यार हुआ इंकरार हुआ...अब दोनों की तरफ से इसे officially confirmation कह सकते हैं. वहीं फैंस भी इससे बहुत खुश हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं जब इस तरह की खबरें उड़ी हों इससे पहले भी सोनाक्षी की पोस्ट से लोगों को लगा था कि उन्होंने इंगेजमेंट करली है. सोनाक्षी ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो हाथ में एक बड़ी सी अंगूठी को फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में अपना प्रेस ऑन नेल ब्रांड SOEZI लॉन्च किया था. जिसे ही वो प्रमोट कर रही थीं।

calender
07 June 2022, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो