सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म प्रेरणा का बेटी यशोधरा ने पोस्टर किया रिलीज

सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म प्रेरणा का बेटी यशोधरा ने पोस्टर किया रिलीज

भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट की अंतिम फिल्म ‘प्रेरणा’ का पोस्टर शुक्रवार को रिलीज हुआ। सोनाली की बेटी यशोधरा ने पोस्टर रिलीज करते हुए मां के लिए न्याय की मांग की। टिकटॉक स्टार सोनाली कई सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकी थीं।

पोस्टर को लेकर यशोधरा ने कहीं ये बात-

पोस्टर रिलीज करते हुए सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कि यह मोटिवेशनल मूवी है, सबसे अनुरोध है कि वे यह फिल्म देखें। यशोधरा ने मां सोनाली के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि गोवा पुलिस आरोपियों से सच नहीं उगलवा सकी।

इस मौके पर सोनाली की बहना रुकेश ने कहा कि अगर बहन इस अवसर पर होती तो बहुत अच्छा होता। हरियाणा-पंजाब के कलाकार इस फिल्म को प्रमोट करें। सोनाली मरते-मरते एक संदेश देकर गई है।

फिल्म के प्रोडयूसर नरेश ढांडा ने कहा कि यह मोटिवेशनल मूवी है। सोनाली आज नहीं हैं, उसकी बेटी से रिलीज करवाया। बॉलीवुड स्टार हमारी मूवी को प्रमोट करें। मौत के ठीक 10 दिनों बाद सोनाली फोगाट का आखिरी गाना रिलीज हुआ था। उनका ‘छौरी का नाम’ सॉन्ग काफी सुपरहिट हुआ था।

बता दे की सोनाली फोगाट की  23 अगस्त की रात को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

calender
09 September 2022, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो