सोनम कपूर के घर हुई करोड़ो की चोरी

बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहुजा के दिल्ली वाले घर में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहुजा के दिल्ली वाले घर में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। सोनम के नई दिल्ली वाले घर से चोरों ने 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी की चोरी की है। दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर बने इस घर में सोनम के ससुर, सास और आनंद की दादी रहती है।

चोरी की घटना को लेकर सोनम की सास प्रिया आहूजा ने शिकायत दर्ज की है। उनके स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया है।

इसी सिलसिले में पुलिस घर के कर्मचारियों, केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। आप को बता दें कि पूरा मामला 23 फरवरी का है। चोरी की शिकायत करने सोनम की सास अपने मैनेजर के साथ तुगल रोड़ थाने पहुंची थी।

उनकी सास का कहना है कि है कि 11 फरवरी को जब उन्होने अपना अलमारी चेक किया था तो 1.41 ज्यादा के जेवर गायब थे। मामला काफी पुराना हो चुका है। लेकिन सामने अब आ रहा है, पुलिस का मानना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

calender
09 April 2022, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो