Sonam Kapoor Karwa Chauth: सोनम कपूर नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, तस्वीर शेयर कर बताई वजह

सोनम कपूर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। मां बनने के बाद अब सोनम कपूर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। बीते दिन बॉलीवुड की कई अदाकारों ने अपना करवाचौथ का व्रत काफी धूमधाम से मनाया।

Sonam Kapoor Karwa Chauth: सोनम कपूर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। मां बनने के बाद अब सोनम कपूर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। बीते दिन बॉलीवुड की कई अदाकारों ने अपना करवाचौथ का व्रत काफी धूमधाम से मनाया। लेकिन फैशन क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने व्रत नहीं रखा और इसकी वजह भी उन्होंने फैंस को बताई है।

सोनम कपूर ने करवाचौथ नाइट की कई तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिनमें वह लाल और हरे रंग के बनारसी लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही मैचिंग जूलरी और लाइट मेकअप के साथ सोनम ने अपने इंडियन लुक को कंप्लीट किया है। 

सोनम कपूर ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्सन में लिखा-'मेरे पति करवाचौथ के प्रशंसक नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उपवास केवल इंटरमिटेंट होना चाहिए इसलिए मैंने इसे कभी नहीं रखा। लेकिन हम दोनों इस बात पर विश्वास रखते हैं कि त्यौहार और परंपराएं परिवार और दोस्तों को करीब लाने का एक बड़ा जरिया हैं। मुझे अच्छा लगता है कि मेरी माँ को इसका जश्न मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और कपड़े पहनना पसंद है। मां आप हमेशा सबसे अच्छा काम करते हैं! आपकी ऊर्जा और उदारता पौराणिक है और मैं खुद को भी उसी रास्ते पर चलाने की कोशिश करती हूं! सभी को करवाचौथ मुबारक।'

सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल करवाचौथ के दिन अपने घर पर एक बड़ा सा आयोजन करती हैं, जिसमें बॉलीवुड की तमाम सुहागिनें मेहमान बनकर पहुंचतीं हैं। इस बार भी उन्होंने बिल्कुल यही किया था। शाम से ही उनके जुहू इलाके में स्थित घर पर सितारों की भीड़ जुटने लगी थी।

बता दें कि बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। इसी साल 20 अगस्त सोनम एक प्यारे से बेटे की माँ बनी हैं और इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ इंजॉय कर रही हैं।

calender
14 October 2022, 03:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो