सोनम ने अर्जुन-मलाइका के रिलेशनशिप पर कह दी ऐसी बात

मेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ चर्चाओं में बना हुआ है.... हर हफ्ते शो में सितारों के गहरे राज से खुलासा होता है.... हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में सेलेब भाई-बहन की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचा दिया... चचेरे भाई-बहन अर्जुन कपूर और सोनम कपूर ने ‘कॉफी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए. करण जौहर ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को दुनिया के सामने expose किया...

मेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ चर्चाओं में बना हुआ है.... हर हफ्ते शो में सितारों के गहरे राज से खुलासा होता है.... हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में सेलेब भाई-बहन की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचा दिया... चचेरे भाई-बहन अर्जुन कपूर और सोनम कपूर ने ‘कॉफी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए. करण जौहर ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को दुनिया के सामने expose किया...

इस बातचीत में करण जौहर ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच के कनेक्शन पर भी कई सवाल किए. यहां तक कि, करण ने सोनम से अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप पर कमेंट करने के लिए कहा. करण के पूंछने के बाद ही सोनम कपूर ने एक बेहद प्यारा रिप्लाई दिया, जिसने उनके भाई अर्जुन का दिल पिघला दिया....जिसको सुनने के बाद अर्जुन कपूर काफी भावुक भी हो गए...

करण जौहर ने सोनम से पूछा कि, क्या उन्हें लगता है कि जब अर्जुन ने मलाइका के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया तो उन्हें अपने भाई को सपोर्ट करने की जरूरत थी, क्योंकि उस समय हालात अच्छे नहीं थे. इस पर सोनम कपूर ने कहा, “अर्जुन और मुझमें 15 दिन का अंतर है. हमारी कुछ तस्वीरें हैं, जिनमें हम हमेशा साथ रहते थे. हम एक क्लास में थे. हम अक्सर साथ ही रहा करते थे. तो पॉइंट ये है कि, बिना शर्त के प्यार कहां है.”Sonam Kapoor is very cleaver girl…answers तो दिया पर थोड़ा यहां वहां करके...

सोनम कपूर ने आगे कहा, “आपको वो सब कुछ स्वीकार करना होगा, जो उस व्यक्ति को बनाता है, जिससे आप बहुत प्यार करते हैं. जाहिर सी बात है कि, स्थिरता, खुशी और जो शांति उनकी जिंदगी में हाल ही के समय में आई है, वो पहले नहीं थी. वो इधर-उधर भटक रहे थे. इसलिए, जाहिर तौर पर मैं किसी भी चीज का समर्थन करूंगी, जिनसे उन्हें खुशी मिले.” ये बात सुनते ही अर्जुन कपूर सोनम कपूर के गाल पर किस कर देते हैं.

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. तलाक के महज एक साल बाद ही यानी 2018 में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. इसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. दोनों के बीच करीब 12 साल का अंतर है. इसी बीच कई बार इनके बीच break ups को लेकर भी चर्चाएं थी...हालांकी वो इस बार के Arjun के paris birthday celebration देखकर समझ गए कि ऐसा कुछ नहीं है...जिसके बाद से दोनों लगातार हर एक event में साथ दिखने लगे साथ ही dresses or colors भी काफी मैच होने लगें इन दोनों के...खैर जब बहन का साथ मिल गया तो और क्या करना है...कौन क्या बोल रहा...क्या सोच रहा...

calender
13 August 2022, 08:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो