सोनू सूद के फैंस ने दीवानगी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्टर ने वीडियो शेयर कर जताया आभार

सोनू सूद, ये वो नाम है जो बॉलीवुड गलियारों से निकल कर अब जनता के दिलों में राज कर रहा है। कोरानाकाल और उसके बाद से जब भी किसी जरूरतंमद ने पुकारा है सोनू सूद वहां मसीहा बन हाजिर हो गए हैं। बात चाहें कोरानाकाल में लोगों को घर भेजने की हो या फिर किसी गरीब के लिए दो जून की रोटी का सवाल हो, सोनू सूद (Bollywood actor Sonu sood) ने हर संभव लोगों की मदद की है। यही वजह है कि आज आम जनता के बीच सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं और लोग इस असली हीरो का गुणगान करते नहीं थकते हैं।

सोनू सूद, ये वो नाम है जो बॉलीवुड गलियारों से निकल कर अब जनता के दिलों में राज कर रहा है। कोरानाकाल और उसके बाद से जब भी किसी जरूरतंमद ने पुकारा है सोनू सूद वहां मसीहा बन हाजिर हो गए हैं। बात चाहें कोरानाकाल में लोगों को घर भेजने की हो या फिर किसी गरीब के लिए दो जून की रोटी का सवाल हो, सोनू सूद (Bollywood actor Sonu sood)ने हर संभव लोगों की मदद की है। यही वजह है कि आज आम जनता के बीच सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं और लोग इस असली हीरो का गुणगान करते नहीं थकते हैं।

बता दें कि बीते गणतंत्र दिवस को मौके पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके एक फैन ने नायाब तोहफा दिया है। दरअसल, 26 जनवरी के दिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले चित्रकार विपुल श्रीपाद मिराजकर ने 87,000 वर्ग फुट की रंगोली के रूप में अभिनेता सोनू सूद का एक चित्र बनाया। बताया जा रहा है कि पार्क में बनाए इस रंगोली के लिए 7 टन से अधिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसे बनाने में कई दिन भी लगे हैं। ऐस में सोशल मीडिया पर सोनू सूद के फैन द्वारा बनाए गए इस रंगोली का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं सोनू सूद ने खुद भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा कर फैंस का आभार जताया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद उतने ही पापुलर हैं जितनी की आम जिंदगी में, मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर इनके 20 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद अपनी और अपने फैंस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर शेयर करते हैं, जहां इनके हर एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स मिलते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद बीते साल रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की पिक्चर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में चंदबरदाई के रूप में नजर आए थे।

calender
28 January 2023, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो