Ss Rajamouli की RRR ने जीता Hollywood का दिल, दूसरी बेस्ट फिल्म का मिला Award

लगता है आजकल Happy Moment का दौर चल रहा है...तभी तो राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' ने

लगता है आजकल Happy Moment का दौर चल रहा है...तभी तो राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' ने सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता लिया. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने एक नया कमाल किया है जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट है. हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की 'टॉप गन: मेवरिक' और द बैटमैन' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, 'RRR' ने दूसरी 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड अपने नाम किया.

आपको बता दें कि हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन मिडसीजन अवार्ड्स 2022 में 'RRR' रनर-अप बनी. ट्विटर पर अवार्ड्स अनाउंस करते हुए हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने बताया कि ज्यूरी ने 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को बेस्ट फिल्म माना है. इसके बाद 'बेस्ट पिक्चर' की केटेगरी में दूसरे नंबर पर राजामौली की फिल्म 'RRR है.. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स साल में दो बार होते है फरवरी और जुलाई में, और फिल्मों को सम्मानित करता है.

ये अवार्ड हॉलीवुड क्रिटिक्स ही देते है, लेकिन अवार्ड्स के लिए वो सभी फिल्में लिस्ट में शामिल हो सकती हैं जो यूएस में रिलीज हुई हो. ये पहली बार है जब एक भारतीय फिल्म को किसी बड़े हॉलीवुड अवार्ड में 'बेस्ट पिक्चर' की लिस्ट में नॉमिनेट किया गया. और पहली ही बारी में ये अवार्ड जीतकर 'RRR' ने साबित कर दिया है कि भारतीय फिल्में किसी भी बड़ी हॉलीवुड प्रोडक्शन से कम नहीं हैं थिएटर्स में धमाल करने के बाद राजामौली की फिल्म जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो दुनिया भर के दर्शकों ने ये फिल्म देखी.

कुछ ही दिन के अंदर 'आरआरआर. नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म बन गई. दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को 45 मिलियन घंटों से ज्यादा देखा गया. फिल्म देखने के बाद इंटरनेशनल सिनेमा के सबसे जानेमाने नामों ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ भी की थी. ये फिल्म दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी थी. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अजय देवगन ने भी इस ब्लॉकबस्टर में एक अहम भूमिका निभाई थी...

calender
04 July 2022, 04:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो