एक्ट्रेस तुनिशा के चाचा ने कहा- अपराधी कोई भी हो, उसे सजा मिले

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा, उनके रिश्तेदार पवन शर्मा ने बताया। मुंबई पुलिस चंद्रकांत जाधव तुनिषा हत्या के मामले में बताया कि हमें शीज़ान खान की 4 दिन की रिमांड मिली हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच करेगी। तुनीषा शर्मा की मृत्यु फांसी पर लटकने से हुई है। उसकी मां का कहना है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें अब तक तुनिषा मौत मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार तुनिशा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने बताया कि 'तुनिशा और जीशान अपने शो की शुरुआत से ही एक-दूसरे के करीब थे। करीब 10 दिन पहले तुनिषा को एंजाइटी अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उसकी मां और मैं उससे मिलने गए, तो उसने हमें बताया कि उसके साथ अन्याय हुआ है और उसे धोखा दिया गया है। उन्होने कहा कि हमें लगा कि उनके बीच कुछ गड़बड़ है। उसकी मां ने उससे पूछा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो करीब आने की क्या जरूरत थी? हम चाहते हैं कि अपराधी कोई भी हो, उसे सजा मिले। उसका अंतिम संस्कार दिसंबर को किया जाएगा। 27 इंग्लैंड से अपनी मौसी के आने के बाद।'

 

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा, उनके रिश्तेदार पवन शर्मा ने बताया। मुंबई पुलिस चंद्रकांत जाधव तुनिषा मौत के मामले में बताया कि हमें शीज़ान खान की 4 दिन की रिमांड मिली हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच करेगी। तुनीषा शर्मा की मृत्यु फांसी पर लटकने से हुई है। उसकी मां का कहना है कि उसका ब्रेकअप हुआ था इसी वजह से उसने फांसी लगाई है। उसकी मेडिकल जांच में प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं हुई।

मुंबई पुलिस चंद्रकांत जाधव तुनिषा मौत के मामले में बताया कि 'एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में काम करती थीं। तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान के बीच प्रेम संबंध था। उस लड़के ने 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट के रेस्ट रूम में आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज़ कराई जिसके बाद आरोपी(शीज़ान खान) को गिरफ़्तार किया गया। उसकी आज वसई कोर्ट में पेशी हुई जहां उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।'

मामले में आरोपी बताए जा रहे टीवी एक्टर और तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अगले 4 दिन तक यानी 28 दिसंबर में शीजान मोहम्मद खान से पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी। मुंबई के वसई कोर्ट ने यह आदेश दिया है। बता दें कि तुनिशा शर्मा की मौत के बाद आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होना था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि, एक्ट्रेस का आज यानी 25 दिसंबर 2022 को अंतिम संस्कार नहीं होगा।

खबरें और भी है.........

Tunisha Sharma Death: 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजे गए तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान

calender
25 December 2022, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो