Sukesh Chandrashekar ने तीन पन्नों के खत में जैकलीन को लेकर कह दी ऐसी बात

तिहाड़ जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा तीन पन्नों का खत. इस खत में सुकेश की तरफ से उनके जैकलीन के साथ रिश्ते को लेकर उनका बिजनेस और लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं

Janbhawana Times
Janbhawana Times

तिहाड़ जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा तीन पन्नों का खत. इस खत में सुकेश की तरफ से उनके जैकलीन के साथ रिश्ते को लेकर उनका बिजनेस और लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं. 200 करोड़ से ज्यादा की मनी लॉन्डरिंग मामले में जेल में बंद सुकेश ने अंग्रेजी में लिखा हुआ ये लेटर उनके वकील अनंत मलिक को भेजा है. ये खत भेजते हुए सुकेश की तरफ से ये भी कहा गया है कि ये लेटर सोशल मीडिया और मीडिया दोनों को फॉरवर्ड किया जाए.

सुकेश कहते हैं कि ‘उनके केस के बारें में कुछ बातें सभी को पता चले, इस उद्देश्य से उन्होंने ये खत लिखा है. “सबसे पहले मेरे बारें में एक ऐसी तस्वीर बनाने की कोशिश की जा रही हैं कि मैंने कई लोगों के साथ फरेब करते हुए उनको ठगा है लेकिन मैं ये बात सबको बताना चाहता हूं कि ये सारे लोग न तो बच्चे हैं, न ही स्कूल जाने वाले भोले-भाले लोग हैं. वो सभी पढ़े लिखे और ऊपर तक पहुंच वाले लोग हैं. आपको इस बात को सामने लाने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या ये सारे लोग आंख बंद करके इस धोखे का शिकार बन गए. अदालत हमेशा सबूत मानती हैं. आज सच्चाई को ज्यादा महत्त्व दिया जाता है.’

आगे लिखा है कि “मेरे खिलाफ अब तक जितने भी आरोप लगाए गए हैं, वो महज इल्जाम हैं. जैसा मैंने बार बार ये कहा है कि ये पूरा केस बदले की भावना से बनाया गया है. मैं जल्द ही ये बात साबित कर दूंगा. लेकिन मेरे खिलाफ लगे इल्जाम साबित नहीं हो पाए हैं फिर भी सभी मुझे जालसाज या महाठग कह रहे हैं. अब तक मेरे खिलाफ कोई इल्जाम साबित नहीं हो पाया है और फिर भी मुझे महाठग किया जा रहा है. मैं उन सबके खिलाफ मानहानि का केस कर सकता हूं.”

इसके अलावा खत में सुकेश ने जैकलीन के बारें में भी बात की हैं. वो लिखते हैं कि “ये अफसोस की बात है कि मेरे साथ जैकलीन फर्नांडिस को भी PMLA केस में आरोपी बनाया जा रहा है. मैं और जैकलीन रिलेशनशिप में थे. और मैंने उसे और उसके परिवार को कुछ तोहफे दिए थे. लेकिन इस में उनका क्या दोष है. उन्होंने मुझसे कभी भी प्यार के सिवाय और कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उसके परिवार को जो तोहफे मैंने दिए वो मेरी खून पसीने की कमाई है. जो मैंने कानूनी तौर से कमाई है. उनको और उनके परिवार को इस केस में घसीटना गलत है. मुझे विश्वास है कि वो खुद को बेकसूर साबित करेंगी.

महाठग का मानना है कि, वो सियासी बदले के शिकार हो रहे है. अपने खत में सुकेश ने ये विश्वास दिलाया है कि ये लड़ाई वो जरूर जीतेंगे और आने वाले 2024 जे राज्य चुनाव में वो अहम रोल अदा करेंगे

calender
01 November 2022, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो