सनी लियोन ने शेयर किया अपना दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की हिंदी बिल्कुल साफ नहीं है लेकिन इसके लिये वह ट्यूशन ले रही हैं।

calender

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की हिंदी बिल्कुल साफ नहीं है लेकिन इसके लिये वह ट्यूशन ले रही हैं। उन्हें पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के लिए अच्छी हिंदी बोलना जरूरी है। एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सनी लियोन ने बताया कि वह किसी को खुश करने के लिये कोई काम नहीं करतीं बल्कि उन्हें काम करना अच्छा लगता है। सनी लियोन ने अपनी लाइफ में कई सालों तक एडल्ट फिल्मों में काम किया। इसके चलते उन्हें अपना घर-परिवार भी छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके अपने लोग उन्हें सताने लगे थे। हालांकि अब सनी लियोन ने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है लेकिन इसके लिये उन्हें कई समझौते करने पड़े हैं।

सनी लियोन ने कहा कि मैं जानती हूं िक हिंदी फिल्मों में मुझे कुछ खास तरह के रोल के लिये लिया जाता है। हालांकि मैं अपना काम अच्छे से करने की कोशिश भी करती हूं। इस काम से ज्यादा न मैं किसी से संबंध रखती हूं और न ही किसी और को मेरे बारे में कुछ भी सोचना चाहिये। सनी लियोन ने कहा- मैं 19 साल की थी और लोग, यहां तक कि मेरे अपने परिवार के लोग, मुझे क्या-क्या नहीं कहते थे। उन्होंने मुझे गंदे-गंदे नामों से पुकारना शुरू कर दिया था क्योंकि मैं जो काम कर रही थी वो समाज को स्वीकार नहीं था।

सनी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा-कभी भी किसी ने मुझे समझने की कोशिश नहीं की। एक 19 साल की लड़की को ऐसी नकारात्मक बातें बोली जाती थीं कि कुछ दिनों बाद ही मैंने अपने जानने वालों से अपना रिश्ता खत्म ही कर लिया। इसके बाद मैंने बिग बॉस में हिस्सा लिया ताकि लोग मुझे जान लें। समझें कि वो मेरा काम है, लेकिन एक इंसान के तौर पर मैं बिल्कुल अलग हूं। मुझे किसी भी गंदे नाम से न पुकारा जाये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी लियोन को बॉलीवुड फिल्मों में काम देने को लेकर कई निर्माता संशय में रहते थे। खबर है कि कई बार तो सनी को फिल्म के लीड एक्टर्स के कहने पर मूवी से निकाल दिया गया। सनी लियोन ने बताया- एक औरत के हाथ में होता है कि वो कितना सुनेगी या सहेगी। आप मुझे काम करने के लिये पैसे दे रहे हैं, बदले में मैं काम कर रही हूं लेकिन अगर आप मुझसे ठीक बर्ताव नहीं करेंगे या मुझे 'अलग' समझेंगे तो मैं भी आपके साथ काम नहीं कर पाऊंगी।

उन्होंने आगे कहा अगर कोई आपसे सही व्यवहार नहीं कर रहा है तो आप उनके पैसे वापस करें और वो काम छोड़कर निकल जायें। अपने सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिये।  सनी कहती हैं- हम यहां पुरुषों का भी तो उपभोग ही करते हैं, क्या आप ऋतिक रोशन को शर्ट उतारते हुए नहीं देखते? एक्टर्स एक ब्रांड होते हैं और उनके दिखने के तरीके ही उनके ब्रांड की पहचान होती है। अगर एक्टर्स ऐसा नहीं करेंगे तो फिर उन्हें कौन देखेगा। भावनाओं को समझने की जरूरत है। सनी का मानना है कि बॉलीवुड में महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव थोड़ा ज्यादा है। सनी के मुताबिक- बॉलीवुड में ऐसे लोग काम कर रहे हैं जिन्हें अपने लिंग को लेकर भेदभाव सहना पड़ता है जबकि इससे पहले मुझे कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि आप अपने मेल को-स्टार से कम हैं। लेकिन हिंदी फिल्मों में आपको बहुत सारे समझौते करने पड़ते हैं। हालांकि मैंने एडल्ट फिल्मों में काम किया है लेकिन मैं अपने सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं कर सकती।

सनी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा- इंटरनेट एक बड़ी जगह है और मैंने आपको मुझे खोजने के लिए नहीं कहा। आप खुद मेरी तलाश कर रहे हैं। मैं किसी को उकसा नहीं रही कि वो मेरा नाम सर्च करे या मेरी वेबसाइट पर आये। लोग अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं और अगर उन्हें यह अश्लील लगता है तो वो इस तरह की फिल्मों या क्लिपिंग्स को न देखें। हालांकि सनी ने कहा कि जब वह भारत आई थीं तो मुझे लगा था कि यहां के लोग मुझे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन यहां कई लोग वाकई मिलनसार और खुले विचारों के हैं और अब मुझे और मेरे पति को यहां कोई परेशानी नहीं होती। आपको बता दें कि सनी लियोन ने साल 2012 के बाद से खुद किसी एडल्ट फिल्म में काम नहीं किया है और वह पूरी तरह से बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन उनकी एडल्ट फिल्मों की प्रोडक्शन कंपनी और एक एडल्ट वेबसाइट अभी भी काम कर रही है। First Updated : Friday, 15 July 2022