Krishna Ghattamaneni passes Away: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Superstar Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) का आज सुबह निधन हो गया है। कृष्णा घट्टामनेनी एक मशहूर तेलुगू एक्टर थे। वे सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी मशहूर थे। 79 साल की उम्र में कृष्णा घट्टामनेनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। महेश बाबू के पिता ने अपनी अंतिम सांस हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे ली।
अभिनेता महेश बाबू के पिता कृष्णा ने 350 फिल्मों में नजर आ चुके है। वो अपने टॉप एक्टर्स में से एक थे। वो एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ पॉलिटिशियन भी थे। इसके साथ ही उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा अपनी पत्नी के निधन के बाद से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दे रहें है-
कमल हासन ने भी कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा,' 'तेलुगु सिनेमा के एक आइकन कृष्णा गारू नहीं रहे, उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मैं भाई महेश बाबू के दुख को साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मां, भाई और अब अपने पिता को खोने का यह तीसरा भावनात्मक सदमा झेलना पड़ रहा है। मेरी गहरी संवेदना प्रिय महेश गारू।''
राधिका सरथकुमार ने ट्वीट कर लिखा, ''कृष्णा गारू के निधन पर गहरा दुख हुआ, उन्होंने सुपरस्टार कृष्णा के रूप में एक महान छाप छोड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं।''
मनोज मांचू ने लिखा, ''हाल ही में इंदिरा देवी गारु और अब हमारे अपने सुपरस्टार कृष्णा गारू नहीं रहे। इस भयानक खबर से स्तब्ध हूं। महेश बाबू को शक्ति इस कठिन समय में अन्ना और परिवार। ॐ शांति।''
अल्लारी नरेश ने लिखा, ''एक लेजेंड जैसा कोई और नहीं, कृष्णा गारु ने हमें सिखाया कि 'सुपरस्टार' की आभा का वास्तव में क्या मतलब है। मेरे पिता आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे। इस समय हम सभी को जो अपार क्षति महसूस हो रही है, उसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी प्रार्थनाएं महेश बाबू सर, उनके पूरे परिवार और प्रशंसकों के साथ है।''
अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने लिखा, ''यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारे सुपरस्टार कृष्णा गारु अब नहीं रहे। वो कई पीढ़ियों के लिए आइकन और प्रेरणा हैं .... हम सभी आपको याद करेंगे सर। महेश बाबू और परिवार को शक्ति दें। भगवान इस कठिन परीक्षा की घड़ी में तुम्हारे साथ रहें।''
बता दें, सोमवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वे अस्पातल में भर्ती किए गए थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जाहिर किया है। First Updated : Tuesday, 15 November 2022