सुष्मिता सेन ने ललित मोदी संग की सगाई, फोटो हुई वायरल

सुष्मिता सेन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का एलान कर दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एकदम चर्चा में बनी हुई हैं। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का एलान कर दिया है। इन दोनों के रिलेशनशिप की बाक सामने आने पर हर कोई हैरान है। 

बता दें कि इस तस्वीर में पूर्व मिस सुंदरी सुष्मिता सेन अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। पिंक शर्ट में ललित मोदी और ब्लैक आउटफिट में सुष्मिता सेन मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सुष्मिता सेन की रिंग देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। 

ललित मोदी ने ट्वीट करते हुए पहले ये हिंट दिया था कि उन्होंने बॉलीवुडअभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी कर ली है। उन्होंने कई सारी थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की थीं। पोस्ट में ललित मोदी ने लिखा कि, ग्लोबल टूर के बाद हम लंदन आ गए हैं। परिवार के साथ मालदीव और सर्दीनिया गया था। इस पोस्ट में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया और नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ऐसा लग रहा था कि वो काफी एक्साइटेड हैं। तस्वीरें और पोस्ट बताती हैं कि वो कितने खुश हैं। 

calender
15 July 2022, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो