सुष्मिता सेन ने बेटी अलीसा के जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट-

सुष्मिता आज अपनी छोटी बेटी अलीसा का 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक नोट लिखा।

अभिनेत्री सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती हैं। सुष्मिता सेन 46 साल की उम्र में 2 बेटियों की मां है। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया था। एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों पर जान छिड़कती हैं। सुष्मिता आज अपनी छोटी बेटी अलीसा का 13वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक नोट लिखा।

अभिनेत्री सुष्मिता पोस्ट शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है। सुष ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टू माय लव ऑफ माय लाइफ!!!' उन्होंने आगे लिखा, 'अलीशा का मतलब होता है नोबल, जिन्हें भगवान प्रोटेक्ट करते हैं और जो भगवान का तोहफा हैं। अलीशा में यह सबकुछ है। उसकी आखों में जो प्यार और विश्वास है, मैं उसकी गवाह हूं और मुझे उस पर गर्व है। मैं यह प्यार और पवित्रता उसके जीवन में उसके कार्यों में देखती हूं। मैं एक अच्छी इंसान हूं, क्योंकि मैं अलीशा की मां हूं। हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो शोना!! दीदी और मैं तुम्हें बेहद प्यार करते हैं!!

 

सुष्मिता सेन ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट से कुल दस तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में सुष्मिता और अलीशा नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अलीशा सिर पर टॉवल लेपेट नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में सुष्मिता सेन के साथ अलीशा और बड़ी बेटी रिनी भी हैं। बाकी फोटोज में अलीशा अपने नाना-नानी यानी सुष्मिता सेन के मम्मी-पापा और अपनी बड़ी बहन रिनी के साथ नजर आ रही हैं।

बता दे की एक्ट्रेस बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी को डेट कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी। महीने भर पहले ललित ने एक्ट्रेस संग तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया था।

calender
28 August 2022, 11:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो