The Kashmir Files की Taapsee Pannu ने की दिल खोलकर तारीफ

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है।

The Kashmir Files:  विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है। इस फिल्म को लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया था लेकिन इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया। 'द कश्मीर फाइल्स' में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन की घटना को दिखाया गया है, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। इस फिल्म की हर किसी ने तारीफ की है। वहीं, अब अभिनेत्री तापसी पन्नू (Actress Taapsee Pannu) ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की दिल खोलकर तारीफ की है।

तापसी पन्नू ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने पर अपने विचार साझा किए हैं। एक्ट्रेस के मानना है कि वह आखिर में फिल्म के कलेक्शन के नंबर देख रही हैं, जो शानदार है। फिल्म की सफलता के पीछे क्या कारण है। इतनी छोटी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे कमाल कर रही है ये बात महत्वपूर्ण नही है। 

तापसी ने ये भी कहा कि अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी छोटी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है तो आप इसे खराब फिल्म नहीं कह सकते हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों (cinema) में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पुनीत इस्सर (Puneet Issar), मृणाल कुलकर्णी (Mrinal Kulkarni) जैसे कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और इन 15 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 210.97 करोड़ हो गया है।

calender
26 March 2022, 01:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो