Tamannaah Bhatia और Vijay Verma एक साथ देखे जाने के बाद से डेटिंग की अफवाह को लेकर हुए ट्रोल

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं।

बाहुबली फेम (Bahubali Fame) एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों से एक्ट्रेस और डार्लिंग्स एक्टर (Darlings Actor) विजय वर्मा की डेटिंग की खबरें सामने निकल कर आ रही हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर दोनों गोवा में एक-दूसरे को किस करते हुए देखें गए थे। अब डेटिंग की खबरों के बीच दोनों एक-बार ऑफिशियल तौर पर एक-साथ नजर आए।

दरअसल, रविवार को दोनों को मुंबई में एक अवार्ड शो एले ग्रेजुएट्स 2023 में एक साथ देखा गया। विजय ने तमन्ना के फोटो सेशन को न सिर्फ फोटोबॉम्ब किया बल्कि उनके साथ पोज भी दिए। ऐसा हुआ कि तमन्ना अपनी ट्रॉफी के साथ पोज दे रही थी तभी पीछे से डार्लिंग्स एक्टर विजय वर्मा क्रॉस होते हैं। दोनों इस वीडियो में मीडिया कैमरा के लिए साथ में पोज करते हुए नजर आए। इस दौरान विजय कलरफुल जैकेट और ब्लैक डेनिम में काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो वह नीले रंग की हाई थाई स्लिट और डीप नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

तमन्ना और विजय की यह वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर कोई कुछ न कुछ तो लिख ही रहा है। कोई दोनों के रिश्ते के बारे में सवाल कर रहा है, तो किसी को दोनों की जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। एक ने लिखा, 'तम्मू बेहतर डिजर्व करती हैं', तो दूसरे ने कहा, 'जोड़ी अच्छी नहीं लगी।' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, 'वो एक बेहतरीन एक्टर है और वह एक खूबसूरत एक्ट्रेस, ऐसे में हम कौन होते हैं दोनों को जज करने वाले।'

तमन्ना ने साल 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' के साथ शुरुआत की थी और वह तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग में सबसे स्थापित सितारों में से एक है। बाहुबली फिल्मों में उनकी भूमिका उनके सबसे प्रसिद्ध कार्यों में से एक रही। वहीं विजय वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म चटगांव से की और गली बॉय के साथ प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ अपने प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा अर्जित की।

calender
16 January 2023, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो