23 सितंबर को रिलीज होगी तमन्ना भाटिया की बबली बाउंसर

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर 23 सितंबर को रिलीज होगी। निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' में तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म 'बबली बाउंसर' की रिलीज डेट का एलान हो गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर 23 सितंबर को रिलीज होगी। निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' में तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म 'बबली बाउंसर' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। स्टार स्टूडियो और जंगली पिक्चर्स ने इसकी घोषणा की है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स ने 'बबली बाउंसर' से तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

एक तस्वीर में तमन्ना ब्लैक पैंट और टीशर्ट में हाथ बांधे खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में तमन्ना अपनी ताकत का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं। 'बबली बाउंसर' उत्तर भारत के वास्तविक 'बाउंसर टाउन', असोला फतेपुर पर आधारित कहानी है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'बबली बाउंसर' का निर्देशन मधुर भंडारकर कर रहे हैं। इसमें सौरभ शुक्ला के साथ अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

calender
20 July 2022, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो