Tanushree Dutta Pointing Nana Patekar For Her Death | कुछ भी होगा मुझे तो Nana Patekar होगा जिम्मेदार

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, जिन्होंने #MeToo के चलते नाना पाटेकर पर harassment का आरोप लगाया था...उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसने तहलका मचा दिया है. तनुश्री दत्ता ने एक पोस्ट कर कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार एक्टर नाना पाटेकर होंगे. अपने पोस्ट में, तनुश्री ने परेशान होने की बात कही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, जिन्होंने #MeToo के चलते नाना पाटेकर पर harassment का आरोप लगाया था...उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसने तहलका मचा दिया है. तनुश्री दत्ता ने एक पोस्ट कर कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार एक्टर नाना पाटेकर होंगे. अपने पोस्ट में, तनुश्री ने परेशान होने की बात कही है.

तनुश्री ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया और इसके साथ ही परेशान होने की बात भी कही...उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अगर मुझे कभी कुछ होता है, तो बता दें कि मीटू आरोपी नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं. बॉलीवुड माफिया कौन हैं? वही लोग जिनके नाम एसएसआर मौत के मामले में बार-बार सामने आए."

अभिनेत्री ने लोगों से 'बॉलीवुड माफिया' का बहिष्कार करने और उनकी फिल्में नहीं देखने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, "उनकी फिल्में न देखें, उनका पूरी तरह से boycott करें और एक शातिर प्रतिशोध के साथ उनका पीछा करें. उन सभी इंडस्ट्री के चेहरों और पत्रकारों के पीछे जाएं जिन्होंने मेरे और पीआर लोगों के बारे में fake खबरें फैलाईं...

तनुश्री ने आगे लिखा, "सभी के पीछे जाओ !! उनके जीवन को नरक बनाओ क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया! कानून और न्याय ने मुझे विफल कर दिया है लेकिन मुझे इस महान राष्ट्र के लोगों में विश्वास है." तनुश्री ने पोस्ट को ये कहते हुए एंड किया: "जय हिंद ... और अलविदा! फिर मिलेंगे ..."

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 2008 में अपनी फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. अभिनेत्री ने शिकायत भी दर्ज की थी. उस year CINTAA को और 2018 में मामले को फिर से खोल दिया गया था. नाना ने आरोपों से इनकार किया और कथित तौर पर 2019 में पुलिस से क्लीन चिट मिल गई थी.

हालांकी इससे पहले भी तनुश्री ने एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि उन्हें कोई मारना चाहता है...इसी के चलते जब वो उज्जैन गई थी तो उनकी गाड़ी के ब्रेक से दो बार छेड़छाड़ हुई जिसके चलते एक्सिडेंट भी हुआ था. वो मरते-मरते बची और 40 दिनों के बाद जब मुंबई लौटी थी तब उनके बिल्डिंग में उनके फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही थी.

तनुश्री ने उसमें भी लिखा था ‘एक बात तो पक्की है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी ये कान खोलकर सुन लो सब लोग. न ही मैं यहां से कहीं भागने वाली हूं. मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को पहले से कहीं ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाऊंगी. और अब फिर से तनुश्री ने सीधा निशाना साधा है नाना पाटेकर पर.

calender
30 July 2022, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो