एक विलेन रिटर्न के टीजर-पोस्टर्स जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन का सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है।

साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन का सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है। एक विलेन की रिलीज के आठ साल बाद इसके सीक्वल यानी एक विलेन रिटर्न में जॉन अब्राहम , दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगे। इस बीच मेकर्स ने सोमवार को फिल्म के सभी लीड किरदारों का टीजर पोस्टर जारी कर दिया है।

 

फिल्म के इन टीजर पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट 'एक विलेन रिटर्न्स' के स्माइली मास्क के साथ नजर आ रही है। इस पोस्टर पर एक स्लोगन लिखा है, 'हीरोज डॉन्ट एग्जिस्ट'। पोस्टर्स पर स्टार कास्ट का लुक काफी डरावना और सस्पेंस से भरा नजर आ रहा है।

फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म को एकता कपूर और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

calender
27 June 2022, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो