डीप नेक ड्रेस पहनकर Tejasswi Prakash हुई अनकम्फर्टेबल !

बिग बॉस 15 और नागिन 6 फेस तेस्जवी प्रकाश इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही है।कभी अपनी प्यार करण कुंद्रा की वजह से तो कभी अपने टेलीविजन शो की वजह से।

बिग बॉस 15 और नागिन 6 फेस तेस्जवी प्रकाश इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही है।कभी अपनी प्यार करण कुंद्रा की वजह से तो कभी अपने टेलीविजन शो की वजह से। एक बार फिर एक्ट्रेस का एक स्पॉटेड वीडियो (Tejasswi Prakash Spotted Video) ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही ड्रेस में अनकम्फर्टेबल होती देखी जा रही हैं।

तेजस्वी प्रकाश के वायरल वीडियो (Tejasswi Prakash Viral Video) को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

इस क्लिप में एक्ट्रेस डार्क ब्राउन कलर की पैंट के ऊपर, लाइट ब्राउन शर्ट पहनी नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने मैचिंग हील और गॉगल्स के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है।

साथ ही बालों की पोनी बना ग्लैमरस पोज देती देखी जा रही हैं। हालांकि, वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अपनी डीप नेक शर्ट में काफी ज्यादा असहज हैं और बार-बार उसे हाथों से ठीक करती और पकड़ती नजर आ रही हैं।

तेजा का ये वीडियो (Tejasswi Prakash Video) सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।

calender
25 June 2022, 02:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो