लेडी बॉस कही जाने वाली इस मशहूर एक्ट्रेस के चेहरे का हुआ हाल बेहाल , आप भी देखकर पहचान नहीं पाएंगे

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को आखिर कौन नहीं जनता है। छोटे पर्दे की बॉस लेडी कही जाने वाली रुबीना दिलैक की पर्सनैलिटी ही उनको क्वीन बनाती है। उनकी खूबसूरती बड़ी - बड़ी एक्ट्रेसेस को बखूबी टक्कर देती नज़र आती है। सीरियल छोटी बहु से नाम कमाने वाली रुबीना की इन दिनों हालत काफी ख़राब है।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को आखिर कौन नहीं जनता है। छोटे पर्दे की बॉस लेडी कही जाने वाली रुबीना दिलैक की पर्सनैलिटी ही उनको क्वीन बनाती है। उनकी खूबसूरती बड़ी - बड़ी एक्ट्रेसेस को बखूबी टक्कर देती नज़र आती है। सीरियल छोटी बहु से नाम कमाने वाली रुबीना की इन दिनों हालत काफी ख़राब है। मानों उनकी खूबसूरती पर न जाने किसकी नज़र लग गयी है। जी हाँ, हम उनकी खूबसूरती की बात इसलिए कर रहें हैं क्योंकि उनके चेहरे का हाल बेहाल हो गया है। जिसकी खबर खुद रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए बताया है।

लेडी बॉस रुबीना को हुआ इन्फेक्शन

हाल ही में रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर अपने चेहरे का हाल दिखाते हुए कुछ तस्वीरें अपने फैंस को साँझा की हैं। जिसमें उन्होंने बताया उनकी तबियत काफी ख़राब है , जहाँ एक तरफ वह काफी बीमार हैं और ऊपर से साथ में उन्हें इन्फेक्शन भी हो गया है। जिसके कारण उनके फेस पर भी बुरा असर पड़ता नज़र आ रहा है।

तस्वीरों में रुबीना का पूरा चेहरा इन्फेक्शन की वजह से सूज गया है। जिसमें उनके लिप्स सबसे ज़्यादा सूज गए हैं। तस्वीर को पहली नज़र में देख आप पहचान नहीं पाएंगे की यह रुबीना ही हैं। इस सब के बावजूद भी दिलखुश रुबीना ने अपने आपको मज़ाक लेते हुए खुद बत्तख बुलाया है।

 

उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए खुद को बत्तख की तरह बता रही हैं साथ ही यह भी कहा की उन्हें अपना चेहरा देखकर खुद भी बहुत हंसी आ रही है। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी की उन्हें बुखार के साथ - साथ गले में खराश , संक्रमण , सूजे हुए होंठ से वह पूरी तरह से बत्तख दिख रही हैं। मैं बहुत दुखी हु लेकिन साथ ही खुद को देख हंसी भी आ रही है। रुबीना की इस हालत को देख सभी सेलेब्रिटीज और उनके फैंस ने चिंता व्यक्त की है।

आपको बता दें , की रुबीना दिलैक को आखरी बार 'झलक दिखलाजा सीजन 10' के सेट पर देखा गया था। एक्ट्रेस रुबीना बिग बॉस 14’ की विनर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह "खतरों के खिलाड़ी 12" में भी खतरनाक स्टंट करती नज़र आई थी।

calender
11 February 2023, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो