कर्नाटक में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया-'विवेक अग्निहोत्री तारीफ के काबिल हैं।

इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हरियाणा और गुजरात के बाद अब कर्नाटक में भी टैक्स फ्री हो गई है। कर्नाटक सरकार ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया-'विवेक अग्निहोत्री तारीफ के काबिल हैं। बहुत भयावह और मार्मिक पलों को विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया है जिस दौरान कश्मीरी पंडितों को उन्हीं की जगह से निकाल दिया गया था। इस मूवी को हम पूरा सपोर्ट देंगे ताकि लोग इसे देखने को लेकर इनकरेज हो सकें। इसलिए इस मूवी को हम कर्नाटक में टैक्स फ्री कर रहे हैं।'

कर्नाटक सीएम के इस ट्वीट को 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने री-ट्वीट किया है। इसके साथ ही विवेक ने कर्नाटक सीएम के इस फैसले पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंजे हुए सितारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स, सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। कश्मीरी हिन्दुओं के दर्द को बयां करती यह फिल्म कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है।

calender
14 March 2022, 11:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो