फिल्म 'दृश्यम -2' का जादू अब तक जारी, क्या टक्कर ले सकेगी फिल्म 'भेड़िया ' और एन एक्शन हीरो?
इस साल हिंदी फिल्मों की जगह साऊथ की फिल्मों का क्रेज़ लोगों में अधिक देखने को मिल रहा था। ऐसा लग रहा था मानों हिंदी फिल्मों का आस्तित्व कहीं खो सा गयी हो लेकिन साल के अंत में हिंदी फिल्मों ने फिर से अपनी धमाकेदार एंट्री करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब इन दिनों हिंदी फिल्मों में दृश्यम-2 का जादू चल रहा है। वहीँ इसके आलावा एक्टर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का कुछ दिनों शुरूआती कलेक्शन अच्छा रहा था। लेकिन धीरे- धीरे वह अब धीमी पड़ चुकी है। इसके अलावा फिल्म 'एन एक्शन हीरो' तो बिलकुल ही ठंण्डी पड़ चुकी है।
इस साल हिंदी फिल्मों की जगह साऊथ की फिल्मों का क्रेज़ लोगों में अधिक देखने को मिल रहा था। ऐसा लग रहा था मानों हिंदी फिल्मों का आस्तित्व कहीं खो सा गयी हो लेकिन साल के अंत में हिंदी फिल्मों ने फिर से अपनी धमाकेदार एंट्री करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब इन दिनों हिंदी फिल्मों में दृश्यम-2 का जादू चल रहा है। वहीँ इसके आलावा एक्टर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का कुछ दिनों शुरूआती कलेक्शन अच्छा रहा था। लेकिन धीरे- धीरे वह अब धीमी पड़ चुकी है। इसके अलावा फिल्म 'एन एक्शन हीरो' तो बिलकुल ही ठंण्डी पड़ चुकी है।
दृश्यम -2 मनी कलेक्शन
अगर बात करें इन तीनों फिल्मों की कलेक्शन की तो दृश्यम - 2 सभी को टक्कर दे रही है। यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को इसके पहले भाग से भी अधिक सफलता हासिल हुई है। इसके निर्देशक अभिषेक पाठक है। फिल्म को रिलीज़ हुए तीन हफ्तें हो गए लेकिन इस फिल्म की कमाई अभी एक जारी है। दृश्यम -2 ने अपने पहले हफ्ते में ही 2.50 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया था। और अब इसी के साथ इसका अब तक का कुल कलेक्शन 194.85 करोड़ रूपये तक हो गया है। दृश्यम-2 अब 200 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने में ज़्यादा दूर नहीं।
भेड़िया फिल्म कलेक्शन
यह फिल्म दृश्यम- 2 के बाद रिलीज़ हुई थी।लेकिन यह फिल्म दृश्यम-2 का मुकाबला नहीं कर पाई। शुरूआती कलेक्शन इसका बढ़िया रहा लेकिन बाद में इसकी रफ़्तार धीमी पड़ गयी। इसके कलेक्शन की बात करें तो भेड़िये फिल्म ने अपने 13वे दिन में 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 56.13 करोड़ रुपए हो गया है।
एन एक्शन हीरो
अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 दिसंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की अपने पहले दिन से ही रफ्तार धीमी पड़ गयी। बॉक्स ऑफिस पर अब यह ठंडी पड़ती जा रही है। फिल्म एन एक्शन हीरो के क्लेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने तकरीबन 8. 64 करोड़ रुपए की अब तक की कमाई की है।
ये भी पढ़ें......