फाइनल हुई 'जेठालाल' की जिंदगी की 'नई दया'

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सितारों के जाने का सिलसिला ऐसा चला कि थमने का नाम नही ले रहा...पर जो गए उनके replacement अबतक शो में आ नहीं पाए...दिशा वकानी उर्फ लंबे समय से दर्शक ‘दयाबेन’ की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो दर्शकों का फेवरेट किरदार है. कई बार खबरें आईं कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं, लेकिन अब तक वो किसी नए एपिसोड में नजर नहीं आईं.

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सितारों के जाने का सिलसिला ऐसा चला कि थमने का नाम नही ले रहा...पर जो गए उनके replacement अबतक शो में आ नहीं पाए...दिशा वकानी उर्फ लंबे समय से दर्शक ‘दयाबेन’ की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो दर्शकों का फेवरेट किरदार है. कई बार खबरें आईं कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं, लेकिन अब तक वो किसी नए एपिसोड में नजर नहीं आईं.

इस बीच चर्चा है कि शो के निर्माता असित मोदी ने ‘नई दयाबेन’ ढूंढ ली है. जी हां, चर्चा है कि दयाबेन के किरदार के लिए मेकर्स ने एक नई एक्ट्रेस को फाइनल किया है. पहले तो खबरें आई थीं कि दयाबेन के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता ने राखी विजान के नाम पर मुहर लगाई थी....उसके बाद कहा जा रहा था कि सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ के “टोस्टी” किरदार से काफी फेमस हुई ऐश्वर्या ने दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है... हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ऑडिशन दिया है, तब उन्होंने कहा कि “मैं ये शो नहीं कर रही हूं, सीरियल के लिए मेरा लुक टेस्ट जरूर हुआ है लेकिन मुझे चैनल से कोई कॉल भी नहीं आई है, ना मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं.” लेकिन, अब नई अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार के लिए मेकर्स ‘काजल पिसल’ के नाम पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगर मेकर्स काजल पिसल के नाम को फाइनल करते हैं, तो अगले महीने से ही तारक मेहता… में नई दयाबेन नजर आ सकती हैं.

हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, ना ही काजल पिसल से कोई जवाब मिला है. यानी इस रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी ओर दर्शक बेसब्री से दयाबेन के किरदार में एक बार फिर दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, काजल पिसल अब तक कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इनमें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘उड़ान’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘नागिन 5’ और ‘एक मुट्ठी आसमान’ जैसे सीरियल शामिल हैं. अह देखना ये है कि काजल पिसल शो में दिशा वकानी को रिप्लेस करती हैं या नहीं, या इनका नाम भी बस हवा में उड़ कर वापस चला जाएंगा...जैसे बाकी दो नामों के साथ हुआ.

calender
13 August 2022, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो