धमाकेदार गीत 'बटवरवा ए सईंया अजुवे करादी' रिलीज

भोजपुरी की सुपर सिंगर प्रीति राय और खूबसूरत अदाकारा सबा खान का धमाकेदार गीत ‘बटवरवा ए सईंया अजुवे करादी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड के ऑफिशियल युट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है।

भोजपुरी की सुपर सिंगर प्रीति राय और खूबसूरत अदाकारा सबा खान का धमाकेदार गीत ‘बटवरवा ए सईंया अजुवे करादी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड के ऑफिशियल युट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है।

इस धमाकेदार गाने की शुरुआत में ही सबा अपने हाथों में बैग लेकर आती हुईं नजर आती हैं और बैग को जोर से जमीन पर पटकती हैं। इसके बाद वे अपनी सहेलियों के साथ मिलकर अपने ऑनस्क्रीन पति से ससुराल में हो रहे उनके साथ व्यवहार के बारे में बताती हैं कि रोज रोज के सितम न सह ए बालम ऐसे रहिबे ससुराल में हम सब दिन का लफड़ा एक दिन में निपटा दी 'बटवरवा ए सईंया अजुवे करादी'। गाने में प्रीति राय की आवाज सबा खान पर एक दम फिट बैठ रही है। जो दर्शकों को पसंद आ रही है। गाने में लोकेशन के साथ बैकग्राउंड कलाकारों ने भी अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'बटवरवा ए सईंया अजुवे करादी' सांग के लिरिक्स जीके पंकज ने लिखे हैं। वही इसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गीत की कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने की है। एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है।

calender
26 August 2022, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag