Song Out: अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन का गाना 'डन कर दो' रिलीज
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों से लगातार ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा रही हों, लेकिन वह एक के बाद एक फिल्म के साथ तैयार हैं।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों से लगातार ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा रही हों, लेकिन वह एक के बाद एक फिल्म के साथ तैयार हैं। बच्चन पांडे और पृथ्वीराज की असफलता के बाद अब खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही बड़े परदे पर फिल्म 'रक्षाबंधन' के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। अब हाल ही में फिल्म का नया गाना 'डन कर दो' रिलीज किया गया। जिसमें अक्षय कुमार माता के आगे अपनी अर्जी देते हुए उनकी परेशानियों को खत्म करने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते को दिखाती एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। 2 मिनट 47 सेकंड का डन कर दो गाना बहुत ही कैची है। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है, जिसमें अक्षय कुमार गले में चुनरी डाले, शेरावाली माता के दरबार में खड़े होकर अपने सभी कामों को डन करने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच गाने में उनकी चार बहनों के अतरंगी अंदाज और मस्ती को भी बहुत ही खूबसूरती से गाने में उतारा गया है। गाने में अक्षय कुमार माता के दरबार में जागरण करते हुए पूरे मोहल्ले के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म 'डन कर दो' का ये कैची गाना बहुत ही पसंद आ रहा है।
'डन कर दो' गाने को नवराज हंसराज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, तो वही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने का म्यूजिक दिया है। अक्षय कुमार और हिमेश की जोड़ी म्यूजिक के मामले में हमेशा धमाल मचाती रही है। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जोकि बहुत कैची हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद दूसरी बार भूमि पेड्नेकर और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आएगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'रक्षाबंधन' भाई बहन के रिश्ते की खूबसूरत कहानी के साथ-साथ लड़कियों की शादियों में दहेज कुप्रथा को भी दर्शाता है। यह फिल्म आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ 11अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी।