Hera Pheri 3: जल्द आएगा 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट!

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रही है।

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' के बाद यह तिकड़ी एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में नजर आयेंगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है । लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इसपर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी।

फैंस एक बार फिर से इस तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिलहाल फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसका निर्देशन कौन करेगा इसपर भी सस्पेंस बरकरार है। लेकिन ट्विटर पर हेरा फेरी 3 ट्रेंड कर रहा है और इससे ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म के लिए कितने बेकरार हैं।

गौरतलब है कि साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 2006 में आया था और अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

calender
24 June 2022, 02:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो